पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (लाइव 7) उत्तराखंड में दूर दराज के मनोरम पर्यटन स्थलों और कस्बों को आपस में जोड़ने के लिए मंगलवार को पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हेलिकाप्टर यात्री सेवा शुरू की गयी।
हेलिकॉप्टर यात्री सेवा कंपनी हेरिटेज एविएशन ने यहां बताया कि पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के बीच दैनिक हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गयी है और इस सेवा के अंतर्गत दो उड़ानों का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया है। इससे उत्तराखंड के दूरदराज और खूबसूरत क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने और सुविधाजनक यात्रा होने की उम्मीद है। उड़ान ने यात्रा के समय को कम कर दिया है।

Share This Article
Leave a Comment