नयी दिल्ली 10 फरवरी (लाइव 7) श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)व पुण्यदायी अभियान सेवा समिति न्यास, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान के कराची शहर स्थित श्मशान घाट में पिछले करीब नौ वर्षों से रखे करीब 400 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलशों को ससम्मान भारत-पाकिस्तान सीमा के अट्टारी बार्डर से लाकर दिल्ली के प्राचीन निगम बोध घाट पर रखा गया है।
बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा और निगम बोध घाट संचालन समिति के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता ने पूरे विधि-विधान से इन्हें संग्रहित कर रखा है। अट्टारी बार्डर पर ये सभी अस्थि कलश पाकिस्तान के कराची शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री नाथ जी महाराज ने समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा को सौंपे।
पाकिस्तान से आए 400 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलश
Leave a Comment
Leave a Comment

