नयी दिल्ली 09 जून (लाइव 7) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कहा है कि पंजाब के 12 हज़ार गांवों में से आठ हज़ार गांवों में ईसाई धर्म के प्रचारक गरीब और कमजोर सिखों का तरह-तरह के लालच और लोभ देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं जो चिंता का विषय है।
समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब के गांवों में ईसाई धर्म के प्रचारक पहुँच चुके हैं, जो गरीब और कमजोर सिखों को तरह-तरह के लालच और लोभ देकर ईसाई धर्म में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पंजाब में ईसाई धर्म का प्रचार बड़े स्तर पर पहुँच चुका है, लेकिन सिख समुदाय की प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति सिख धर्म के प्रचार-प्रसार की अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही है।
पंजाब के गांवों में धर्म परिवर्तन चिंता का विषय
Leave a Comment
Leave a Comment

