पंकज के गोल से वाटिका ने रेंजर्स को हराया, तरुण संघा बनाम फ्रेंड्स मुकाबला रहा ड्रा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 03 मार्च (लाइव 7) प्लेयर्स ऑफ द मैच कप्तान पंकज नेगी के दर्शनीय गोल से वाटिका फुटबाल क्लब ने रॉयल रेंजर्स को एक मात्र गोल से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में तरुण संघा ने अपने अंतिम मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड से 2- 2 ड्रा खेल कर अंक बांटे।
तरुण संघा के लिए थॉनौजम शीतल सिंह औऱ नींगोबं सना सिह ने जबकि फ्रेंड्स यूनाइटेड के गोल जतिन्दर सिंह राणा एवम प्लेयर ऑफ द मैच अक्षय राज सिँह ने गोल किए। अक्षय ने राष्ट्रीय स्की माउंटेंनियरिंग चैंपियन और फ्रेंड्स यूनाइटेड के जाने माने खिलाड़ी अभिषेक रावत की पत्नी मेनका गुंजयाल के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।

Share This Article
Leave a Comment