नयी दिल्ली, 04 मई (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह पर खोखली बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि बेमौसम एक घंटे की बारिश में पूरी तरह राजधानी के डूबने के बाद जागे मंत्री का कहना कि 30 मई तक नालों से गाद निकालने का काम पूरा कर लिया जायेगा।
श्री यादव ने आज मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार बनने के बाद तीन महीनों के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कोई काम करने की बजाय सिर्फ वादे ही किये हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मंत्री द्वारा गाद निकालने के दावे और वादों को पूरा करने के लिए अभी तक जमीनी स्तर पर काम शुरु ही नहीं हुआ है, जिसके कारण बेमौसम बारिश से दिल्ली हर तरफ डूबी दिखाई दी।
नालों से गाद निकालने को लेकर खोखली बयानबाजी कर रहे हैं प्रवेशः यादव
Leave a Comment
Leave a Comment

