नयी दिल्ली, 07 जून (लाइव 7) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के विरुद्ध हाल ही में चलाये गये अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन अभियानों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी और नक्सवाद से देश को मुक्ति दिलाने के प्रति सरकार के संकल्प को दोहराया ।
गृह मंत्री इन अभियानों में शामिल जवानों से मिलने छत्तीसगढ़ भी जायेंगे।
श्री शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट में इस कार्यक्रम का वीडियो सार्वजनिक किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “ इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूँ और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूँगा। ”
गृहमंत्री ने कहा, “ मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है। मैंने (नक्सलवाद के खिलाफ) चलाये गये अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूँ और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूँगा। ”
हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तीन हफ्ते तक अभियान चलाया था। “ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट” के तहत 30 से अधिक नक्सली मारे गये, जिनमें कई कुख्यात नक्सली सरगना थे। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने इन अभियानों में नक्सलियों के कई ठिकानों को समाप्त कर दिया है।
.श्रवण
लाइव 7

