देश की जनता चाहती है काम की राजनीति : आतिशी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 23 जून (लाइव 7) आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि पंजाब और गुजरात में उपचुनाव में पार्टी की जीत ने साबित कर दिया कि देश की जनता काम की राजनीति चाहती है।
सुश्री आतिशी ने एक्स पर आज कहा ‘लुधियाना पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत ने साफ कर दिया है कि देश की जनता काम की राजनीति चाहती है। जो लोग अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करार देना चाहते थे, यह जीत उनके लिए संदेश है कि अरविंद केजरीवाल ही काम की राजनीति को देश के हर कोने में लेकर जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि इस शानदार जीत की लुधियाना और विसावदर की जनता को बधाई एवं पंजाब और गुजरात के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Share This Article
Leave a Comment