दिल्ली विस में गूंजा लोकतंत्र सेनानियों के पेंशन का मुद्दा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 02 अप्रैल, (लाइव 7) दिल्ली विधानसभा में बुधवार को आपातकाल के दौरान देश के विभिन्न जेलों में सजा काटने वाले लोकतंत्र सेनानियों के पेंशन का मुद्दा उठा।
द्वारका से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने लोकतंत्र सेनानियों के पेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तत्कालीन सरकार की तानाशाही के खिलाफ देश के विभिन्न इलाकों में हजारों लोगों ने आवाज उठाई, जिसके कारण उन्हें जेलों में डाल दिया गया और उन्हें यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को देश की विभिन्न सरकारों की ओर से पेंशन की व्यवस्था की गयी है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे लोगों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है

Share This Article
Leave a Comment