दिल्ली में नाबार्ड ग् ीण महोत्सव सम्पन्न

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 09 जनवरी (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी में छह दिन चला राष्ट्रीय कृषि और ग् ीण विकास बैंक (नाबार्ड) ग् ीण भारत महोत्सव गुरुवार को भारत मंडपम में एक जीवंत समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ।
नाबार्ड की आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “छह दिवसीय महोत्सव ने एक सशक्त ग् ीण भारत की कल्पना करने के लिए देश भर के हितधारकों को एक साथ लाया। इस कार्यक्रम ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ ग् ीण परिवर्तन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।”

Share This Article
Leave a Comment