दिल्लीवालों के वोट काटने की साज़िश कर रही केंद्र सरकार : आतिशी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 26 नवंबर (लाइव 7) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने की साज़िश की जा रही है।
सुश्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि एसडीएम कार्यालयों से एईआरओ-बीएलओ को एक लिस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी के समर्थक वोटरों के नाम काटने के आदेश दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा,“केंद्र सरकार दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ी साज़िश रच रही है। आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनावों को ग़लत तरीक़े से जीतने के लिए केंद्र सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही है। केंद्र सरकार एक बहुत बड़े स्तर पर सरकारी तंत्र के माध्यम से दिल्लीवालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है।”
उन्होंने कहा,“पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कई बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) जिनमें   वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सरकारी स्कूल के टीचर शामिल होते है। ऐसे कई बीएलओ ने हमसे संपर्क किया और बताया कि, उनपर बहुत बड़े स्तर पर वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया,“एक ज़िलाधिकारी ने जिनके अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उन्होंने हर विधानसभा के असिस्टेंट इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर(एईआरओ) को वोट काटने के लिए उनकी विधानसभा क्षेत्रों के 20,000 वोटरों की लिस्ट दी है।”
उन्होंने कहा,“ये किसी पार्टी की बात नहीं है। अगर ग़लत तरीक़े से बड़े स्तर पर वोट काटे जाते है तो ये लोकतंत्र का हनन है। देश का लोकतंत्र संविधान किसी एक पार्टी से बड़ा है।”
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment