दक्षिण कोरिया में सैन्य अभ्यास के दौरान नागरिक क्षेत्र में बम गिरने के बाद अभ्यास रोका

Live 7 Desk

सोल 06 मार्च (लाइव 7) दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक रक्षा मंत्री किम सोन-हो ने गुरुवार को कहा कि राजधानी सोल के उत्तर में पोचेन शहर में चल रहे सैन्य अभ्यास के दौरान दुर्घटनावश बम नागरिक क्षेत्र में गिरने के बाद सैन्य अभ्यास को रोक दिया गया है। मामले की जांच के पूरी होने तक सैन्य अभ्यास स्थगित रहेगा।
समाचार एजेंसी योनहाप ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो केएफ-16 जेट विमानों ने कथित तौर पर सोल से लगभग 26 मील दूर एक प्रशिक्षण रेंज के बाहर कुल आठ एमके-82 बम गिराए, जिनमें से दुर्घटनावश एक नोगोक गांव में गिरा। बम ने पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कम से कम 15 लोगों को घायल हो गये। इसके अलावा एक गोदाम, एक चर्च, एक ग्रीनहाउस और एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Share This Article
Leave a Comment