दक्षिण कोरिया में मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं के समुद्र में फंसने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लापता

Live 7 Desk

सोल, 01 फरवरी (लाइव 7) दक्षिण कोरिया के दक्षिणी रिज़ॉर्ट द्वीप जेजू के पास शनिवार को चालक दल के 15 सदस्यों को ले जा रही दो मछली पकड़ने वाली नौकाओं के समुद्र में फंस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गये।
योनहाप समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। तट रक्षक बल को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:24 बजे घटना की सूचना दी गई और बताया गया कि सात लोगाें को लेकर जा रहा 32 टन का मछली पकड़ने वाला जहाज और आठ लोगों को ले जा रहा 29 टन का जहाज द्वीप के पास समुद्र में फंस गया है।

Share This Article
Leave a Comment