तमिलनाडु के मुद्दों पर अमित शाह के साथ किसी गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई: पलानीस्वामी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली/चेन्नई 26 मार्च (लाइव 7) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) महासचिव एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नयी दिल्ली में बैठक के एक दिन बाद बुधवार को 2026 के लोकसभा चुनावों के लिए संभावित गठबंधन के फिर से शुरू होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बैठक में किसी गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई।
चेन्नई के लिए रवाना होने से पहले नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर श्री पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि मंगलवार रात श्री शाह के आवास पर हुई बैठक के दौरान उन्होंने मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति, दो-भाषा फार्मूले की रक्षा, एसएसए और एमजीएनईआरजीएस सहित विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य को देय धनराशि जारी करना, नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करना और हाल ही में ईडी द्वारा उजागर किए गए 1,000 करोड़ रुपये के टीएएसएमएसी घोटाले की जांच जैसे राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमने गठबंधन के बारे में कुछ भी बात नहीं की। चुनाव अभी एक साल दूर हैं और कोई भी गठबंधन उस समय की स्थिति के अनुसार आकार लेगा।”

Share This Article
Leave a Comment