ड्रोन हमले से रूस के ओर्योल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग

Live 7 Desk

मास्को, 14 दिसंबर (लाइव 7) रूस के ओरयोल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए ड्रोन हमले के कारण यहां एक बुनियादी ढांचे की सुविधा में आग लग गई।
गवर्नर एंड्री क्लिचकोव ने शनिवार को टेलीग्  पर लिखा, “यह रात ओरीओल क्षेत्र में बेचैन करने वाली थी। ड्रोन हमले के कारण बुनियादी ढांचे की सुविधा में आग लग गई और कई घरों के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।” उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 , संतोष
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment