डीपीएस द्वारका के मनमाने रवैये के खिलाफ अभिभावकों ने जंतर-मंतर पर दिया धरना

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 जून (लाइव 7) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के मनमाने रवैये के खिलाफ अभिभावकों ने शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस पर नकेल कसने तथा उन 31 बच्चों का दाखिला पुन: करवाने की अपील की, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल से निकाल दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह स्कूल दिल्ली उच्च न्यायालय और शिक्षा निदेशालय (डीओई) के आदेशों की खुलेआम अवहेलना करते हुए बच्चों के नाम स्कूल से हटा रहा है। विरोध-प्रदर्शन में दिल्ली के 20 से अधिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक शामिल हुये। प्रदर्शनकारियों ने बताया की शिक्षा निदेशालय ने 22 मई को और दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 मई को अतिरिक्त शुल्क की वापसी और 31 बच्चों की पुनः नामांकन करने का आदेश डीपीएस द्वारका को दिया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने अब तक इन आदेशों का पालन नहीं किया है। इस दौरान एक अभिभावक ने कहा, “हमारे बच्चों को सिस्टम की विफलता की सज़ा दी जा रही है। क्या यही न्याय है? क्या भारत अपने भविष्य के साथ ऐसा व्यवहार करता है?”

प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय , शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे तत्काल और कड़े कदम उठाने की अपील की।

संतोष.श्रवण

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment