नयी दिल्ली 25 दिसंबर (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नी और महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा प्रहार किया है और कहा है कि यह बेहद दुखद स्थिति है कि दिल्ली सरकार डिजिटल जालसाजों की तरह लोगों का निजी डाटा ले रही हैं, जिसका गलत इस्तेमाल सम्भव है।
श्री सचदेवा ने बुधवार को कहा, “यह बेहद दुखद स्थिति है कि दिल्ली सरकार बिल्कुल वह सब कर रही है, जो डिजिटल फ्राडस्टर करते हैं, लोगों का निजी डाटा ले रही हैं, जिसका मिसयूज सम्भव है।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना अधिसूचना के योजना लाकर जनता को खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार है कि मुख्यमंत्री और सत्ताधारी दल 10 साल की सत्ता के बाद झूठी योजनाएं लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह होने से बचाने के लिये अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने तथा जनता को जागरूक करने के लिए ‘सार्वजनिक चेतावनी’ जारी करनी पड़ी है।
भाजपा नेता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना से कहना चाहते हैं कि वह संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए स्पष्ट करें कि क्या दिल्ली सरकार की मंजूरी प्राप्त कोई कानूनी ‘महिला सम्मान’ या ‘ नी’ योजना हैं ?
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कहा है कि नी नाम की दिल्ली सरकार की कोई योजना नहीं है। वहीं महिला कल्याण विभाग ने महिला सम्मान योजना होने से इनकार किया है।
संतोष,
लाइव 7
डिजिटल जालसाजों की तरह कार्य कर रही है दिल्ली सरकारः सचदेवा
Leave a Comment
Leave a Comment