नयी दिल्ली 09 जनवरी (लाइव 7) कोरियाई स्किनकेयर और मेकअप ब्रांड टीआईआरटीआईआर भारत में रिलायंस रिटेल के टीरा स्टोर्स पर अपने सौंदर्य उत्पाद बेचेगा।
रिलायंस रिटेल ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि टीआईआरटीआईआर के सौंदर्य उत्पाद पहली बार भारत में स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ग्राहक टीआईआरटीआईआर के उत्पाद को टीरा के एप से भी ख़रीद सकेंगे। कोरिया का टीआईआरटीआईआर अपने इनोवेटिव सौंदर्य उत्पाद, प्रीमियम गुणवत्ता और शानदार फ़ॉर्मूलेशन के लिए जाना जाता है। दुनिया में बड़ी तादाद में लोग टीआईआरटीआईआर के सौंदर्य उत्पाद को फॉलो करते हैं। खास तौर पर इसका मास्क फिट रेड कुशन फाउंडेशन काफी लोकप्रिय है।
टीरा स्टोर्स पर मिलेंगे कोरियाई टीआईआरटीआईआर ब्रांड के सौंदर्य उत्पाद
Leave a Comment
Leave a Comment