झूठ बोलने में माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 दिसम्बर (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि अब यह स्थापित हो गया है कि वह झूठ बोलने में माहिर खिलाड़ी हैं।
श्री सचदेवा ने कहा, “श्री केजरीवाल ने कल किदवाई नगर में अपने कार्यक्रम के दौरान एक महिला का परिचय कराते हुए कहा था, इनके पास एपिक कार्ड होने के बावजूद उसका वोट काट दिया गया है, लेकिन आज उन्होंने एक समाचार एजेंसी को दिया साक्षात्कार में कहा कि वह त्रिनगर विधानसभा में पंजीकृत वोटर थी और है और हर बार वोट डालती है।”

Share This Article
Leave a Comment