झालावाड़ 25 जुलाई (लाइव 7) राजस्थान के झालावाड़ जिले के थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पीपलोदी गांव में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 24 बच्चे घायल हो गए वहीं इस मामले में पांच अध्यापकों को निलंबित किया गया
हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीपलोदी गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत सुबह गिर गई जिससे उसमें दबने से तीन छात्राओं सहित सात विद्यार्थियों की मृत्यु हो गई जिनमें क्षेत्र के चांदपुरा गांव की प्रियंका (12), पिपलोदी निवासी पायल (13) एवं मीना (10) , पिपलोदी निवासी कान्हा (09) , कुन्दन (107 , हरीश (11) एवं कार्तिक (08) शामिल हैं। घायलों में 12 विद्यार्थियों को सेटेलाईट अस्पताल अकलेरा एवं जिला अस्पताल झालावाड़ रेफर किया गया। घायल बच्चे थाना अस्पताल में भी भर्ती है जहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ बंधाया।
हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें सीईओ, जिला परिषद झालावाड़, एसडीएम थाना और अक्षीक्षण अभियंता झालावाड़ को शामिल किया गया हैं।
हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं अशोक गहलोत, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा चंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीका जूली एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह सिंह डोटासरा तथा अन्य कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया।
जोरा
लाइव 7
झालावाड़ा जिले में पीपलोदी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, 24 घायल
Leave a Comment
Leave a Comment

