नयी दिल्ली, 26 मार्च (लाइव 7) केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री डाॅ सुकांत मजूमदार ने बुधवार को कहा कि ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ देश भर के सभी संस्कृत पुस्तकालयों को केन्द्रीकरण में सहायक होगा।
डॉ मजूमदार यहां केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति– 2020 और विकसित भारत, 2047 मिशन के आलोक में संस्कृत पुस्तकालयों का विकसित को लेकर एक सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ चिर नूतन तथा चिर पुरातन भी होता है। उन्होंने संस्कृत भाषा और संस्कृत साहित्य को सनातन की इस शक्ति का ज्वलन्त पर्याय बताया।
‘ज्ञान भारतम् मिशन’ संस्कृत पुस्तकालयों के केन्द्रीकरण में सहायक: सुकांत मजूमदार

Leave a Comment
Leave a Comment