ज्ञानेश कुमार नये मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (लाइव 7) श्री ज्ञानेश कुमार को सोमवार को देश का 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया गया।
कानून मंत्रालय ने आज रात अधिसूचना जारी कर श्री ज्ञानेश कुमार की मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की घोषणा की। वह चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर नये कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी हैं।
केरल कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे थे। उन्हें पदोन्नत किया गया है। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक है।
वह पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे और उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में मदद की थी। उन पर इस वर्ष बिहार का विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।
श्री ज्ञानेश कुमार 19 फरवरी को मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह पदभार संभालेंगे। श्री राजीव कुमार मंगलवार यानी 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने 15 मार्च, 2024 को चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को नए सीईसी के नाम को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की थी। इस बैठक में श्री मोदी के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। बैठक में श्री ज्ञानेश कुमार के नाम पर अंतिम सहमति बनी, जिसके बाद राष्ट्रपति को उनके नाम की सिफारिश भेजी गयी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment