जी8 को बहाल करने के लिए रूस को वापस लाना चाहते हैं ट्रम्प

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 14 फरवरी (लाइव 7) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक दशक पहले रूस को औद्योगिक देशों के समूह आठ (जी8) से बाहर करने के अमेरिका के नेतृत्व वाले फैसले को एक ‘गलती’ करार देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि रूस समूह में फिर से शामिल हो जाए।
श्री ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय के अंदर संवाददाताओं से कहा, “मुझे उन्हें वापस पाकर खुशी होगी। मुझे लगता है कि उन्हें बाहर निकालना एक गलती थी।
जी8, जिसमें ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) तथा रूस शामिल था, तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के तहत उस वर्ष क्रीमिया पर रूसी कब्जा घोषित किये जाने के कारण मार्च 2014 में रूस को समूह से बाहर करने के अमेरिकी नेतृत्व वाले प्रयास के बाद अस्तित्व में नहीं आया। ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका से बना जी-7 का तंत्र हालांकि पहले की तरह काम करता रहा।
श्री ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन वापस आना पसंद करेंगे। ओबामा और कुछ अन्य लोगों ने गलती की, और उन्होंने रूस को बाहर कर दिया। यह बहुत संभव है कि अगर जी8 होता, तो आपको यूक्रेन के साथ समस्या नहीं होती।”
सैनी,  
लाइव 7.शिन्हुआ

Share This Article
Leave a Comment