जीएसटी संग्रह में वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रतीक: सीतारमण

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 01 मई (लाइव 7) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह के रिकार्ड 2.36 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने पर कहा कि ये आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और सहकारी संघवाद की प्रभावशीलता को दर्शाते हैं।
श्रीमती सीतारमण ने एक्स पर जीएसटी व्यवस्था में विश्वास और योगदान देने वाले सभी करदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका योगदान ‘विकसित भारत’ के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राज्य के वित्त मंत्रियों और राज्य जीएसटी अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, जो भारत की जीएसटी व्यवस्था में समान भागीदार हैं। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सभी अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2025 के लिए कुल जीएसटी संग्रह 2.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल 2024 के कुल संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12.6 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल 2025 के लिए शुद्ध जीएसटी संग्रह 2.09 लाख करोड़ रहा, जो अप्रैल 2024 के शुद्ध संग्रह 1.92 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
शेखर
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment