जालंधर, 24 नवंबर (लाइव 7) पंजाब में जालंधर के उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने रविवार को कहा कि शनिवार तक किसानों को खरीदे गए धान का 2404 करोड़ का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में 10,53,721 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 10,47,818 मीट्रिक टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में धान की तेजी से लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है और कल तक 9,13,056 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा धान की खरीद व्यवस्था के अलावा पराली न जलाने और आधुनिक मशीनों से पराली का प्रबंधन करने एवं डी.ए.पी. की जमाखोरी को रोकने के लिए किसानों को डी.ए.पी. विकल्प के तौर पर प्रयुक्त उर्वरकों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जालंधर जिले में धान के लिए 2404 करोड़ का भुगतान
Leave a comment
Leave a comment