नयी दिल्ली 10 अक्टूबर (लाइव 7) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है और उन्हें विश्व के महानतम उद्योगपतियों में से एक बताया है।
मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अश्विनी महाजन ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि स्वतंत्रता-पूर्व भारत के दिनों से ही प्रथम स्वदेशी बड़े इस्पात उद्योग की विरासत को जारी रखते हुए श्री रतन टाटा का जीवन न केवल राष्ट्र बल्कि पूरे विश्व के उभरते उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। टाटा समूह का एकमात्र उद्देश्य कभी भी लाभ नहीं रहा है और श्री रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व में श्रमिकों, गरीबों और वंचितों की देखभाल का सिद्धांत हमेशा उनका मार्गदर्शक बल रहा है। अपने दृढ़ संकल्प के साथ, उन्होंने इस्पात, ऑटोमोबाइल और विमानन सहित टाटा समूह के व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर पहुँचाया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने हमेशा भारत को गौरवान्वित किया।
जागरण मंच ने जताया रतन टाटा के निधन पर शोक
Leave a comment
Leave a comment