जम्मू देश का पहला उच्च पर्वतीय रेलवे मंडल होगा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 01 जनवरी (लाइव 7) भारतीय रेलवे का 68 वां रेलवे मंडल जम्मू देश का पहला उच्च पर्वतीय रेलवे मंडल होगा जो पंजाब के पठानकोट से शुरू होकर उत्तरी हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और भविष्य में लद्दाख तक विस्तृत होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2025 की शुरुआत में जम्मू कश्मीर को एक अलग रेल मंडल का तोहफा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के माध्यम से रविवार को जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करेंगे। जबकि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल, सूचना प्रसारण, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह जम्मू में उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment