नयी दिल्ली,20 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को आम आदमी पार्टी(आप) के दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों के मुद्दों को उठाने की बजाय सिर्फ प्रदेश सरकार की निंदा कर रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।
श्री सचदेवा ने आज मीडियाकर्मियों से कहा कि विधानसभा हार से बौखलाए श्री भारद्वाज को आप ने दिल्ली का संयोजक बनाया है, लेकिन वह दिल्ली के मुद्दे उठाने में पूरी तरह अक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अब वह बयानवीर बनकर रह गये हैं और उसी क्रम में आज उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा 1111 जी.पी.एस. युक्त वाटर टैंकर चलाने की भी निंदा की है।
जनता के मुद्दे उठाने में अक्षम भारद्वाज बन गये हैं ‘बयानवीर’: सचदेवा
Leave a Comment
Leave a Comment

