गुणवत्ता परीक्षण में 197 दवाओं के नमूने विफल

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 20 मई (लाइव 7) देश में अप्रैल 2025 में 197 दवाओं के नमूने गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे हैं जिनमें एक दवा नकली पायी गयी है।
केंद्रीय औषधि मानक एवं नियंत्रण संगठन – सीडीएससीओ ने मंगलवार को यहां बताया कि केंद्रीय प्रयोगशालाओं की जांच में 60 दवाओं के नमूने को गुणवत्ता परीक्षण में मानकों के अनुरूप नहीं पाया हैं। राज्यों की प्रयोगशालाओं ने‌ 136 दवाओं के नमूनों की गुणवत्ता मानकों से कम मिली है। सीडीएससीओ ने ये दवाओं की संबंधित खेप को बाजार से हटाने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment