गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 18 मई (लाइव 7) गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 61 वें मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद गिल ने कहा कि उनकी टीम में रबाडा की वापसी हो रही है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि मैच में ओस का असर दिख सकता है, उसी कारण से वह भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन अब हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम में विप्रज वापस आए हैं, साथ ही स्टार्क की जगह पर मुस्तफिजुर खेल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली कैपिटल्स (एकादश): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस (एकादश): शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment