गहलोत, माकन और बाजवा हरियाणा विस चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (लाइव 7) कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री गहलोत, श्री माकन और श्री बाजवा को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी तथा चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को पूरी होगी।
  अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment