खालिस्तानियों को बढ़ावा दे रही आप व पंजाब सरकारः कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 27 जनवरी (लाइव 7) कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान श्री माकन ने आप पर हमला बोलते हुए कहा,“कल अमृतसर में जिस तरह से बाबा साहब की पूर्ति पर हमला किया गया है, वह बहुत निंदनीय है, यह संविधान पर हमला है। आज आप के पाप की दूसरी कड़ी है।” उन्होंने कहा कि श्री केपीएस गिल ने दो फरवरी 2017 को कहा था कि अगर आप की सरकार पंजाब में बनेगी, तो आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा।

Share This Article
Leave a Comment