नयी दिल्ली, 02 मार्च (लाइव 7) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रमजान पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की है।
श्री खरगे ने रविवार को कहा,“रमज़ान शुरू हो गया है। हम सब भी प्रार्थना, क्षमा और दूसरों की सेवा की प्रतिबद्धता के लिए नये सिरे आशीर्वाद के रूप में इस पवित्र महीने को अपनाये। आइए हम अपने समुदायों में करुणा, शांति और सौहार्द फैलाने का प्रयास करें। रमज़ान मुबारक।”
श्री गांधी ने कहा, ‘‘रमज़ान मुबारक। यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल को शांति प्रदान करे।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा, “रहमतों और बरकतों के पवित्र माह रमज़ान की आप सभी को दिली मुबारकबाद। मैं ऊपर वाले से दुआ करती हूं कि ये मुक़द्दस महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अमन-चैन लेकर आए।”
, संतोष
लाइव 7
खरगे, राहुल, प्रियंका ने दी देशवासियों को रमजान पर शुभकामनाएं

Leave a Comment
Leave a Comment