नई दिल्ली, 23 मार्च (लाइव 7) देश की सबसे बड़ी डेंटल चेन क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 600वें क्लिनिक की शुरुआत की है।
क्लोव ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि पिछले 14 सालों में 26 शहरों में फैले अपने नेटवर्क के साथ क्लोव डेंटल ने 30 लाख से अधिक मरीजों के चेहरों पर संतुष्टि की मुस्कान बिखेरी है। गुणवत्तापूर्ण डेंटल देखभाल को हर घर तक पहुंचाने का सपना लिए यह डेंटल चेन अब देश भर में एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है।
गुरुग् में शुरू हुआ यह नया क्लिनिक आधुनिक तकनीक और सख्त हाइजीन मानकों का प्रतीक है। यहां रूटीन चेकअप से लेकर जटिल डेंटल उपचार तक हर जरूरत को पूरा करने वाली सेवाएं उपलब्ध हैं।
इस मौके पर ग्लोबल डेंटल सर्विसेज के ग्रुप अध्यक्ष लुईस शकिनावस्की ने कहा, “विश्वसनीयता का मतलब है अपने वादों को पूरा करना। वर्ष 2011 में शुरू हुई हमारी यात्रा में क्लोव टीम ने इसे साकार किया है। मेरा सपना था 600 क्लिनिकों तक पहुंचना और आज वह सपना हकीकत बन गया।”
क्लाव डेंटल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरिंदर सिंह ने कहा, “हमें विश्वास है कि हेल्थकेयर में भरोसा सबसे बड़ा आधार है। पारदर्शिता हमारा मूल मंत्र है- मरीजों को उपचार के हर विकल्प और कीमत की पूरी जानकारी देना, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों का पालन करना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एवं कंप्यूटर विजन से स्टरलाइजेशन सुनिश्चित करना- यही हमें विश्वस्तरीय बनाता है।”
लाइव 7
क्लोव डेंटल का 600वां क्लिनिक शुरू

Leave a Comment
Leave a Comment