कैग की लंबित रिपोर्ट को सदन की पहली बैठक में पटल पर जाएगा: रेखा गुप्ता

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (लाइव 7) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कैग की लंबित रिपोर्ट को सदन की पहली बैठक में रखा जाएगा।
श्रीमती गुप्ता ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद बताया कि इस बैठक में दो बड़े निर्णय लिये गये। आयुष्मान योजना जो इससे पहले की सरकार ने रोक रखी थी। आयुष्मान योजना पांच लाख के टाॅप अप के साथ लागू करने के लिए सर्वसम्मति से कैबिनेट ने पारित किया है। कैग की चौदह रिपोर्ट लंबित है जो पिछली सरकार ने सदन के पटल पर नहीं रखा था, उसे सदन की पहली बैठक में सदन के पटल पर रखा जाएगा।
उऩ्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को आय़ुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।
श्रीमती गुप्ता ने इससे पहले कहा कि दिल्ली की नवगठित सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त मंत्रालय के अलावा महिला एवं बाल विकास, राजस्व, योजना और भूमि विभाग अपने पास रखा है। श्री प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण एवं गुरुद्वारा चुनाव विभाग दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आशीष सूद को गृह, ऊर्जा और शिक्षा विभाग दिया गया है। श्री मनजिंदर सिंह सिरसा को उद्योग, खाद्य और आपूर्ति विभाग के अलावा पर्यावरण विभाग भी दिया गया है। श्री कपिल मिश्रा को श्रम, रोजगार विभाग के साथ कला और संस्कृति, कानून और न्याय विभाग व पर्यटन विभाग दिया गया है। पंकज सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व परिवहन विभाग दिया गया है। श्री रविंद्र सिंह इंद्राज को समाज कल्याण, कोपरेटिव और चुनाव विभाग दिया गया है।
आजाद,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment