नयी दिल्ली,20 अप्रैल (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ब्राज़ील यात्रा से दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग की मजबूत शुरुआत हुई है।
ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 15 वीं बैठक में ब्राजीलिया गए श्री चौहान ने ब्राजील के खेतों का दौरा किया और भारतीय संदर्भ में कृषि तकनीक को जांचा, परखा और समझा।
उन्होंने टमाटर सोयाबीन और मक्का की खेती में विशेष तौर पर रुचि दर्शायी और प्रक्रियाओं तथा मशीनों को भारत में स्थापित करने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने भारत में सोया उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने की संभावना तलाशने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय किसानों को कृषि का मशीनीकरण का लाभ दिलाने के लिए तकनीक आवश्यक है।
केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी के साथ-साथ यह दौरा भारत और ब्राजील के बीच कृषि व्यापार, तकनीक और नवाचार को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
श्री चौहान की ब्राजील यात्रा सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि भारतीय कृषि के लिए तकनीकी नवाचार, उत्पादन बढ़ोतरी और वैश्विक साझेदारी की दिशा में ठोस पहल है, जिससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सकता है।ब्रासीलिया में हुई 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भारत के साथ ही मेजबान ब्राजील तथा रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान सहित ब्रिक्स सदस्य देशों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
श्री चौहान की यह यात्रा भारत और ब्राजील के बीच कृषि सहयोग को नयी दिशा देने वाली है। इससे दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने ब्राजील के साथ जलवायु अनुकूल सोयाबीन किस्मों, मशीनीकरण, प्रिसिजन फार्मिंग और सतत कृषि पद्धतियों पर ज्ञान साझाकरण की इच्छा जताई। उन्होंने ब्राजील के कृषि मॉडल, मैकेनाइजेशन, सिंचाई और रिसर्च से सीखने एवं भारतीय कृषि में लागू करने की इच्छा भी व्यक्त की, ताकि अपने किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सकें।
द्विपक्षीय बैठकों में जैव ईंधन , जैव ऊर्जा , आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण और कृषि मशीनरी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई है, जिससे भारतीय किसानों को वैश्विक स्तर की तकनीक मिल सकेगी।
श्री चौहान ने कहा कि दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों से वैश्विक खाद्य सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बैकेटा फेवरो और कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की। इन बैठकों में कृषि, कृषि-प्रौद्योगिकी, ग् ीण विकास और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।उन्होंने साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यवसाय समुदाय के 27 सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान कृषि व्यापार, उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण, जैव ईंधन, तकनीकी नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण पर सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
केंद्रीय मंत्री ने ब्राजील के सोयाबीन उत्पादन संयंत्र, टमाटर के खेत और अन्य संस्थानों का दौरा करके मशीनीकरण, सिंचाई और खाद्य प्रसंस्करण जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को करीब से देखा।
सत्या,
लाइव 7
कृषि में भारत- ब्राजील सहयोग की मजबूत शुरुआत
Leave a Comment
Leave a Comment

