नयी दिल्ली 28 नवंबर (लाइव 7) केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग् ीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को हर हाल में अच्छी गुणवत्ता वाले खाद, बीज और कीटनाशक मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
श्री चौहान ने गुरुवार को यहां नियमित समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को किसानों के व्यापक कल्याण के लिए दोषियों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ऐसे दोषी लोगों के विरुद्ध अभियोजन की कार्रवाई प्रभावी नहीं होती और उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह स्वयं इस संबंध में शीघ्र ही राज्य सरकारों से बात करेंगे, ताकि राज्य स्तर पर लगातार प्रभावी कार्रवाई हो और दोषी को सख्त सजा मिले। उन्होंने कहा कि देश के आम किसानों के हित में हर हाल में इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
किसानों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक मिले: शिवराज
Leave a Comment
Leave a Comment