एक वर्ष में गैर पंजीक़त उद्यमों में मिले 12 करोड़ से अधिक को रोजगार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 दिसंबर (लाइव 7) देश में गैर पंजीकृत या असंगठित क्षेत्र उद्यमों में अक्टूबर 2023 से सितंबर 2़024 के दौरान 12.84 प्रतिशत की बढोतरी के साथ इनकी संख्या बढ़कर 7.34 करोड़ पर पहुंच गयी है और इन उद्यमों में 12 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ़ सौरभ गर्ग और देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ़ अनंत नागेस्वरन ने आज यहां असंगठित क्षेत्र उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण 2023-24 को जारी करते हुये यह जानकारी दी। डॉ़ गर्ग ने कहा कि इस सर्वेक्षण के परिणाम असंगठित गैर-कृषि क्षेत्र में प्रतिष्ठानों, रोजगार और उत्पादकता में महत्वपूर्ण वृद्धि को उजागर करते हैं, जो इस क्षेत्र की महामारी से संबंधित चुनौतियों से उबरने और नए सिरे से गति के साथ इसके पुनरुत्थान को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि 2022-23में इन उद्यमों की संख्या 6.50 करोड़ थी जो 2023-24 में बढ़कर 7.34 करोड़ हो गई। इस तरह इसमें 12.84 प्रतिशत वृद्धि हुयी है। सर्वेक्षण में कवर किए गए व्यापक क्षेत्रों में, ‘अन्य सेवाओं’ क्षेत्र में प्रतिष्ठानों की संख्या में 23.55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद विनिर्माण क्षेत्र में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यह महत्वपूर्ण वृद्धि लगातार क्षेत्रीय विस्तार को उजागर करती है और असंगठित क्षेत्र के समग्र विकास को आगे बढ़ाने में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को पुष्ट करती है।

Share This Article
Leave a Comment