नयी दिल्ली 05 जून (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्यात योग्य कृषि यंत्र बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि उद्योगों को दुनिया को कृषि यंत्र निर्यात करने की दिशा में भी काम करना चाहिए और इसके लिए राज्य सरकारों को भी मिलकर काम करना होगा।
श्री चौहान ने गुरुवार को पंजाब के पटियाला में कृषि यंत्रों के कारखाने का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हमें विदेशों की आवश्यकता के अनुसार निर्यात के लिए कृषि यंत्र बनाने चाहिए और साथ ही अपने देश के छोटी जोत वाले किसानों के लिए भी कृषि यंत्र बनाने पर जोर देना होगा। इन यंत्रों की कीमत भी ऐसी होनी चाहिए, जिसे हमारे किसान बिना आर्थिक दबाव के खरीद सकें।
उद्योगों को दुनिया को कृषि यंत्र निर्यात करने की दिशा में भी काम करना चाहिए: शिवराज
Leave a Comment
Leave a Comment

