ईवी बनाने वाली तीन कंपनियों के विरूद्ध एसएफआईओ की कार्रवाई

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 02 दिसंबर (लाइव 7) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली तीन कंपनियों हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड, बेनलिंग इंडिया एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और ओकिनावा ऑटोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर गलत जानकारी देकर फेम दो के तहत 297 करोड़ रुपये की सब्सिडी लेने के आरोप लगे हैं और इन आरोपों में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने कार्रवाई शुरू की है।
कंपनी मामलों के मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि ये मामले भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) की फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम) दो योजना के तहत तीनों कंपनियों द्वारा कुल मिलाकर 297 करोड़ रुपये की सब्सिडी का धोखाधड़ी से लाभ उठाने से जुड़े हुए हैं।

Share This Article
Leave a Comment