ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दो उड़ानें आएंगी दिल्ली

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 20 जून (लाइव 7) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन सिंधु के तहत शुक्रवार रात दो उड़ानें दिल्ली आएंगी ।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीयों की ईरान से निकासी की दो उड़ानें आज रात भारत में आ रही हैं। पहली उड़ान के दिल्ली में रात करीब 1130 बजे उतरने की उम्मीद है, और दूसरी उड़ान सुबह लगभग 3 बजे दिल्ली में उतरेगी।
सूत्रों के अनुसार पहली उड़ान ईरान के उत्तरी सीमावर्ती शहर मशाद से आएगी, और दूसरी उड़ान पड़ोसी देश तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से आएगी।
 , मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment