इंजीनियरिंग निर्यात में आगे सुधार की उम्मीद है: गरोडिया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (लाइव 7) भारत से इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात में लगातार तीन माह की तेजी के बीच अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई), सऊदी अरब और सिंगापुर जैसे प्रमुख बाजारों में जुलाई 2024 में वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि बांग्लादेश और रूस जैसे देशों को इन वस्तुओं का निर्यात वार्षिक आघार पर कम हुआ।
भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी-इंडिया) के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि की संभावनाओं के साथ ही इस बार के बजट में विनिर्माताओं को प्रोत्साहन के प्रावधानों से इंजीनियरिंग निर्यात में आगे सुधार की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a comment