इंग्लैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 143 रनों से हराया

Live 7 Desk

लेस्टर (इंग्लैंड) 05 जून (लाइव 7) एमी जोंस (129), टैमी बोमॉन्ट (106) की शतकीय और एमा लैंब (55) की अर्धशतकीय पारियों के ऐलिस कैप्सी (तीन विकेट), लिंसी स्मिथ और लॉरेन फाइलर (दो-दो विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
लेस्टर के ग्रेस रोड स्टेडियम में बुधवार रात खेले गये मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की एमी जोंस और टैमी बोमॉन्ट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 202 रन जोड़े। 30वें ओवर में करिश्मा  हैरक ने एमी जोंस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एमी जोंस ने 98 गेंदों में 20 चौकों की मदद से (129) रनों की पारी खेली। इसके बाद  हैरक ने 40वें ओवर में टैमी बोमॉन्ट को आउट कर अपना और टीम का दूसरा विकेट लिया। टैमी बोमॉन्ट ने 109 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाते हुए (106) रन बनाये। कप्तान नेट सायबर ब्रंट (12), एमा लैंब (55), सोफिया डंकली (31) और ऐलिस कैप्सी ने (16) रन के योगदान इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से करिश्मा  हैरक और आलिया ऑलेन ने दो-दो विकेट लिये। ऐफी फ्लेचर और जैनिलिया ग्लास्गो ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share This Article
Leave a Comment