आयकर भुगतान के ‘ई-पे टैक्स’ शुरू

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (लाइव 7) आयकर विभाग ने करों के भुगतान को सरल बनाते हुए अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है।
विभाग ने मंगलवार को यहां कहा कि ‘ई-पे टैक्स’ के साथ सरलता का एक नया युग शुरू हो गया है। विभाग विभिन्न प्रक्रियाओं को आसान बनाकर करदाताओं की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। सरल और अधिक सुलभ भुगतान विधियों की आवश्यकता को समझते हुए, और करदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, बैंकों में लंबी कतारें, थकाऊ फॉर्म भरना और अंतिम समय में कर भुगतान की चिंता के दिन अब खत्म हो गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment