नयी दिल्ली 16 जनवरी (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद बैजयंत जय पांडा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश सरकार के निकम्मेपन और झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है तथा भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
श्री पांडा ने कहा,“प्रदेश सरकार ने दिल्ली में पिछले 10 सालों से विकास का कोई कार्य नहीं किया है। यहां जितने विकास कार्य हुए हैं, सभी केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है चाहे वह, प्रगति मैदान सुरंग हो, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्त्तव्य पथ हो या फिर ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल हो।”
आप सरकार के झूठे वादों से ऊब चुकी है दिल्ली की जनताः पांडा
Leave a Comment
Leave a Comment