नयी दिल्ली, 03 जनवरी (लाइव 7) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सिंह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली विधानसभा में घर-घर अभियान चलाकर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस विधानसभा में चुन-चुन कर आम आदमी पार्टी के समर्थकों के वोट कटवा रही है।
श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं और जो लोग अरविंद केजरीवाल को हर विधानसभा चुनाव में परंपरागत रूप से अपना वोट देते आए हैं, उनका वोट टारगेट करके भाजपा कटवा रही है। जिनका वोट कटवाया है, उन्हें मीडिया के सामने दिखा दिया। अब इससे बड़ा सबूत चुनाव आयोग, प्रशासन और भाजपा को क्या चाहिए। 40-50 साल से यहां रहे लोगों के नाम जानबूझ कर नाम काटे जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये लोग यहां रहते ही नहीं हैं।
‘आप’ समर्थकों के वोट कटवा रही है भाजपा: सिंह
Leave a Comment
Leave a Comment