आप ने जान-बूझ कर लादा जनता पर कूड़ा उठाने के नाम पर कर का बोझः कपूर

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 10 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (आप) पर जानबूझकर दिल्ली की जनता पर कूड़ा उठाने के नाम पर उपभोक्ता शुल्क लगवाने का आरोप लगाया है।
श्री कपूर ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि ऐसी शुल्क 2021 में तत्कालीन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त के भाजपा के महापौर ने उस पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आप के नेता एवं एमसीडी के महापौर महेश कुमार खींची इस पर रोक लगाने की बजाय सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment