नयी दिल्ली, 22 जनवरी (लाइव 7) युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी (आप) एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के कारण लोग अब दिल्ली में नहीं रहना चाहते हैं।
श्री अनुपम ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा, “बारह साल पहले चमकने वाली दिल्ली प्रदूषित हवा और पानी, कूड़े के पहाड़ बनने, हर कोने में कूड़ा जमा होने, कमरतोड़ महंगाई, रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी और सभी नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचा और जीवन स्तर में गिरावट आने के कारण अब रहने लायक नहीं रह गई है।” उन्होंने कहा कि चाहे गर्मी हो, सर्दी हो या बरसात हो, मौसम बदलते ही दिल्ली की हालत खराब हो जाते है और यहां रहना नामुमकिन हो गया हैं। आप की दिल्ली के प्रति निष्क्रियता के कारण लोग दिल्ली में रहना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा कि 10-12 साल पहले कांग्रेस सरकार के कुशल और गतिशील शासन के कारण दिल्ली साफ- सुथरी, चौड़ी सड़कों, मेट्रो रेल, स्वच्छ हवा, सीएनजी ईंधन पर सार्वजनिक परिवहन, शुद्ध पर्यावरण, रिकॉर्ड हरियाली के कारण रहने लायक शहर था। उन्होंने कहा कि दिल्ली को दुनिया के सामने शहरी बुनियादी ढांचे के मॉडल के रूप में पेश किया जाना चाहिए था, लेकिन श्री केजरीवाल ने जर्जर बुनियादी ढांचे, बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और भ्रष्टाचार के साथ शहर को पूरी बदहाली में बदल दिया है।
श्री अनुपम ने कहा, “भ्रष्टाचार को साफ करने के लिए झाड़ू, फटे कपड़े और चमचमाती वैगनआर कार लेकर दिल्ली में आने वाले श्री केजरीवाल ने दिल्ली की चमक तो छीन ही ली। जनता की खुशहाली की कीमत पर खुद को चमकाया और अब तक करोड़ों के ’शीश महल’ में रह रहे थे।” उन्होंने कहा कि शराब घोटाला उनकी उपलब्धि रही है, जिससे कारण उन्हें जेल जाना पड़ा, अब जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र देने की गुहार लगा रहे है, लेकिन जनता इनकी असलियत को जान चुकी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण युवा वर्ग की आत्महत्या के आंकडे बढ़े है। दुनिया में सबसे युवाओँ वाला देश युवाओं की बेरोजगारी के लिए जाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के युवाओं को कई सपने दिखाए, लेकिन आज 10 साल बाद सारे वादे जुमले और धोखे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए ’युवा उड़ान योजना’ लेकर आई है, जिसमें युवाओं की पहली नौकरी पक्की करके एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे।
संतोष अशोक
लाइव 7
आप की निष्क्रियता के कारण दिल्ली रहने लायक नहीं रहीः अनुपम
Leave a Comment
Leave a Comment