नयी दिल्ली 19 अगस्त (लाइव 7) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने के बावजूद आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल में तेजी रही जबकि वनस्पति में नरमी रही। इस दौरान अरहर दाल 200 रुपये और उड़द दाल 300 रुपये प्रति क्विंटल उतर गयी। शेष जिंसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में सितंबर का पाम ऑयल वायदा 13 रिंगिट की बढ़ोतरी लेकर 3876 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, सितंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.42 सेंट की गिरावट लेकर 38.09 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अरहर व उड़द दाल में नरम, सरसों तेल में तेजी, वनस्पति में नरमी
Leave a comment
Leave a comment