अमेरिका में शुल्क बढ़ने से प्राथमिक एल्युमिनिमय उत्पादकों पर पड़ेगा प्रभाव: क्रिसिल इंटेलिजेंस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (लाइव 7) वैश्विक बाजार का सूचना परक विश्लेषण करने वाली इकाई क्रिसिल इंटेलिजेंस का कहना है कि अमेरिका में एल्युमिनियम आयात पर ऊंची दर से शुल्क लगाने से भारतीय एल्युमिनियम निर्माताओं तथा एल्यूमीनियम स्क्रैप आयातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
अमेरिका की सरकार ने 12 मार्च से एल्युमिनियम आयात पर 25 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने का निर्णय किया है। इस निर्णय पर क्रिसिल इंटेलिजेंस के निदेशक (शोध) सेहुल भट्ट ने कहा कि इसका भारत से प्रथमिक एल्युमिनियम के निर्माताओं और अमेरिका से एल्युमिनियम स्क्रैप आयात कर उससे मिश्र धातु बनाने वाली कंपनियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

Share This Article
Leave a Comment