अमेरिका के एरिजोना में दो छोटे विमानों की टक्कर में दो लोगों की मौत

Live 7 Desk

लॉस एंजिल्स 20 फरवरी (लाइव 7) अमेरिका के एरिजोना राज्य के माराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी।
अमरीकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके II में टक्कर हो गई।
माराना पुलिस विभाग के अनुसार दोनों विमान छोटे फिक्स्ड विंग सिंगल इंजन वाले विमान थे।
एनटीएसबी के अनुसार दोनों विमानों में टक्कर के बाद आग लग गई।
माराना पुलिस विभाग फिलहाल हवाई अड्डे पर मौजूद है।
 
लाइव 7/शिन्हुआ

Share This Article
Leave a Comment